HOW TO CONTROL CHILD ANGER IN HINDI

Children are lovable, cute, always happy that's why we love them. In the other hand if your children are not behaving well and show anger everytime than nobody wants to care. Child anger is bad for children as well as their parents.

In this particular article, we are going to suggest some advice to control child anger in Hindi.

TIPS TO CONTROL CHILD ANGER IN HINDI-

आजकल बच्चो में अकेलेपन की वजह से गुस्से का स्तर बढ़ता जा रहा हे | एकल परिवार और टेक्नोलॉजी के बढ़ते प्रयोग से बच्चे दिन-ब-दिन जिद्दी होते जा रहे हे | माता-पिता अपने बच्चो के गुस्से को कम करने के लिए बहुत सारे उपाय करते हे फिर भी उन्हें वांछित परिणाम नहीं मिलता हे | इसी परेशानी को कम करने के लिए हम इस पोस्ट के जरिए कुछ आसान तरीको को आपके साथ साझा कर रहे हे, यक़ीनन ये तरीके आप के बच्चो के बढ़ते गुस्से को कम करने के लिए कारगर हो सकते हे |

बच्चो के साथ यादगार समय बिताए:

अक्सर बच्चो के जिद्दीपन के पीछे उनका पारिवारिक माहोल जिम्मेदार होता हे | भाग दोड भरी जिंदगी के चलते माता-पिता अपने बच्चो के साथ समय नहीं बिता पाते ओर बच्चे अकेलेपन का शिकार हो जाते हे | विशेषज्ञों के अनुसार अच्छे पालन पोषण के लिए बच्चो के साथ वक्त बिताना ज़रूरी हे | कोशिश करे की बच्चो के साथ दिन भर में से कुछ वक्त बिताया जाए |

बच्चो को सिखाने से अच्छा यह हे की, उन्हें कर के बताया जाए:

बच्चो के लिए माँ-बाप ही आदर्श होते हे ओर छोटे बच्चे माता-पिता को देखकर ही सबकुछ सीखते हैं और बच्चो के व्यक्तित्व के जिम्मेदार माता-पिता ही होते हैं | इसीलिए बच्चो को सिखाने से अच्छा हे की उनके सामने अच्छा व्यवहार करके उनको उदाहरण दिया जाए | अगर हम अपने गुस्से पर काबू पा लेंगे तो यक़ीनन बच्चे भी संयम का महत्व समझ जाएंगे |

बच्चो के साथ मारपीट ही उपाय नहीं हे, उनके साथ संवाद करे:

बेहतर भविष्य के लिए माता-पिता अपने बच्चो के प्रति सख्त व्यवहार करते हैं कई मायनों में ऐसा करना जरुरी भी होता हे पर कुछ माता पिता बेहतर परवरिश की उम्मीद में बच्चो को पीटना शुरू कर देते हैं | बच्चो पर हाथ उठाने से उनके मन में डर पैदा हो जाता हे ओर वे खुलकर अपनी बात कहने से भी डरते हैं | इसी वजह से बच्चे जिद्दी बन जाते हे इसीलिए कोशिश करे की बच्चो को हर बार शालीनता से सिखाया जाए और उनके साथ वक्त बिताया जाएँ|

Hope you like It. LikeComment, and Share this Post. Keep shoping with Giftoo.

Older Post Back to Blog @ Giftoo Newer Post

Leave a comment

Please note, comments need to be approved before they are published.